उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस ने मानवता का फर्ज़ निभाते हुए एक बीमार महिला को रक्त दान किया है। आपको बता दें 17 दिसंबर को आज कोतवाली कोटद्वार को सूचना प्राप्त हुयी कि एक बीमार महिला श्रीमति सुनीता बिष्ट पत्नी श्री बलवन्त सिंह बिष्ट निवासी-कोटद्वार, थाना- कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल जो बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती है, को तत्काल “बी पॉजिटिव’’ (B+) रक्त की आवश्यकता है। इस सूचना पर कोतवाली कोटद्वार में नियुक्त आरक्षी 416 ना0पु0 सन्दीप द्वारा बेस चिकित्सालय कोटद्वार जाकर बीमार सुनीता बिष्ट को 01 यूनिट “बी पॉजिटिव’’ (B+) रक्त दिया गया। जिस पर सुनीता बिष्ट के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया गया।
यह भी पढ़ें - पिता को कार चलाना सिखा रहा था बेटा, खाई में लुढ़का वाहन