Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल ने महिला शक्ति संग उठाई ओवर फुट ब्रिज बनाए जाने की मांग

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार के रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती बसे क्षेत्रों जैसे काशीरामपुर तल्ला, लकड़ीपड़ाव और गड़ीघाट आदि को सीधे शहर से जोड़ने के लिए स्टेशन पर अभी तक कोई भी ओवरफुट ब्रिज(टू व्हीलर) उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण उक्त क्षेत्र की जनता (यथा- स्कूली बच्चे वृद्ध आम जनमानस आदि) को मुख्य शहर तक पहुंचने के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है एवं कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं। वहीं, मुख्य शहर से इतने निकट बसे होने के बावजूद भी यह विडंबना है कि इन क्षेत्रों की जनता को एक लंबे फेरे से गुज़र कर शहर तक पहुंचना पड़ता है। 

बता दें कि ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल ने महिला शक्ति संग रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती बसे क्षेत्रों को सीधे शहर से जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग उठाई। इसके लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन मास्टर कोटद्वार को पत्र ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए शीघ्र अति शीघ्र इसके समाधान हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं जनकल्याण की भावना को रक्षित किया जाए। 


बता दें कि कोटद्वार में भी अपराधिक घटनाएं धीरे धीरे बढ़ने लगी है। जिस वजह से महिलाएं खुद को बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं। भले ही सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जाते हों, लेकिन महिलाएं अभी भी देर सबेर घर से बाहर निकलने में बचना चाहती हैं। क्योंकि शहर में रात के समय असमाजिक तत्व मौजूद रहते है। जिस वजह से वह खुद सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। इसलिए स्थानीय महिलाओं ने रेलवे स्टेशन मास्टर कोटद्वार को पत्र ज्ञापित कर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग  की है। इस दौरान रीना जदली, दीप्ति छेत्री, पुष्पा छेत्री, कुमकुम शर्मा, सरिता रावत, प्रभा गुरंग, रीना देवी, नीलम ठाकुर, मालती रावत, रश्मि शर्मा, हेमा देवी, सुनीता नेगी, रेखा देवी, सीमा देवी, पूजा देवी और अनीता देवी मौजूद रही।

Comments