उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज देवभूमि उत्तराखण्ड के दौरे पर पहुंचे। जहां राजधानी देहरादून में उन्होंने 18000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। तो वहीं विरोधी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर काले झंडे दिखाकर जमकर विरोध किया। इस दौरान भीड़ में एक जाना माना चेहरा वह भी नजर आया जो हमेशा कांग्रेस की रैलियों में हर अखबारों की सुर्खियों में बना रहता था। जी हाँ हम बात कर रहे हैं मनोज जखमोला की।
इस बार मनोज जखमोला कांग्रेस का नहीं बल्कि पीएम मोदी की रैली में पूरे शरीर पर पेंट करके बीजेपी पार्टी का सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके साथ सेल्फी खिंचवाते दिखे। हालांकि, मनोज से जब यह पूछा गया कि वह पहले राहुल गांधी, हरीश रावत और कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैली में शामिल हुआ करते थे। अब अचानक बीजेपी पार्टी का सपोर्ट कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने बताया कि जब वह राहुल गांधी, हरीश रावत और कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैली में शामिल हुआ करते थे। उस वक्त उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी और रोजी-रोटी के चक्कर में वह कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे, तब तमाम कांग्रेस के नेताओं द्वारा उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उनकी नौकरी कहीं ना कहीं लग जाएगी। लेकिन कांग्रेस सरकार चले जाने के बाद जब उन्हें लगा कि 5 सालों में कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया तो वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में आ गए। मनोज कहते हैं कि बीजेपी सरकार आने के बाद उन्होंने सांसद अजय भट्ट के साथ-साथ कई विधायक और हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है। अपनी बातों में मनोज यह भी कहते हैं कि यह बात भी सही है कि इन 5 सालों में बीजेपी के नेताओं और सांसदों ने भी उन्हें आश्वासन के अलावा अब तक कुछ नहीं दिया है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2022 में उत्तराखण्ड में सरकार बना लेंगे तो उनको नौकरी जरूर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें - नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, मची चीख पुकार
अब सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि मनोज जखमोला का यह विश्वास की उन्हें नौकरी जल्द मिलेगी। आखिर कब तक पूरा होता है क्यूंकि नौकरी का दावा करने वाली 5 सालों में कांग्रेस सरकार हो या 5 सालों तक बीजेपी की बनी सरकार हो अब तक जीत नहीं पाई है। ऐसे में मनोज जैसे ना जाने कितने और भी बेरोजगार युवा होंगे जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के पीछे नौकरी की आस लगाकर घूम रहे होंगे।
बता दें मनोज पौड़ी जिले के कोटद्वार के रहने वाले हैं और देहरादून में रहकर ड्राइवरी का काम करते हैं, लेकिन आज मनोज जखमोला भाजपा पार्टी का सपोर्ट करने पीएम मोदी की रैली में पहुंचे हुए थे और वह पूरे शरीर पर बीजेपी का निशान को पेंट कर घूम रहे थे। वहीं मनोज बताते हैं कि शरीर पर यह कलाकारी करने में लगभग ₹2000 का खर्चा आता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भाजपा कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत