उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जिसको देखते हुए सभी पार्टी एक्टिव हो चुकी हैं। इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंच रहे हैं। जहां वे हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी। उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी। तो वहीं, 19 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बागेश्वर से कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा के दौरान भाजपा डबल इंजन सरकार के कार्यों पर जनता से आशीर्वाद मांगेगी। पूरे प्रदेश में संकल्प यात्रा 4500 किमी की दूरी तय करेगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने कई जिलों में विकास कार्यों के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति
बता दें कि विजय संकल्प रैली के लिए भाजपा ने गढ़वाल मंडल के लिए 41 एलईडी रथ (प्रचार वाहन) रवाना किए गए हैं और 18 दिसंबर यानी आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतदीप पार्किंग में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई तुलसी चौक पर संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अवैध खनन के लिए मंत्री हरक सिंह रावत का DFO के विरुद्ध एक्शन