उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और साथ ही भय का माहौल भी बना हुआ है। वहीं, बीते दिनों कोटद्वार छेत्र में दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत गुलदार ने एक महिला को अपना निवाल बनाया था। जिसके बाद से वन विभाग क्षेत्र में गश्त लगा रही है।
वहीं गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगया गया है। परन्तु घटना के पांच दिन बाद भी पिंजरे में गुलदार नहीं फंस पाया है। गुलदार की दहशत के कारण जुवा, भैड़गांव, बंगला गांव के स्कूली बच्चे और ग्रामीण वन कर्मियों के पहरे के बीच ही दुगड्डा में आवाजाही कर रहे हैं। सरूड़ा सकाली और जुवा के ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार की आवाजें रातभर सुनाई दे रही हैं, लेकिन गुलदार पिंजरे के आसपास नहीं फटक रहा है। गुलदार की दहशत के कारण शाम ढलते ही ग्रामीण घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं।
वहीं रेंजर किशोर नौटियाल ने बताया कि ट्रैप कैमरे में गुलदार नहीं दिखा है, जिस पर सोमवार को दूसरे दिन ट्रैप कैमरे की लोकेशन बदली जबकि पिंजरे को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : इस स्पेशल डॉग ने बनाया लोगों को अपना फैन, इस डॉग के हैं अपने मोटे खर्चे