उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा चलाया जा रहा बाहरी मजदूरों/किरायेदारों का सत्यापन अभियान
बता दें कि चोरी के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक रूपुर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम द्वारा रोडवेज के आसपास लगे CCTV कैमरों का अवलोकन किया गया तथा द्वितीय टीम द्वारा रोडवेज के आसपास चोरी की घटना कारित करने वाले संदिग्धों की तलाश की गयी चोरी के अनावरण हेतु लगभग 25 से 30 CCTV कैमरों का उक्त घटना दिनांक की CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि कुछ लोग गाड़ी में बार बार चढ़ उतर रहे थे। वहीं, गम्भीरता से जानकारी करने उपरान्त मुखविर खास की सूचना में दिनांक 18.12.2021 को ब्लॉक रोड रूद्रपुर से 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से चारी किये गये आभूषण बरामद हुए चोरी हुए आभूषणों की शिनाख्त मौके पर बादी मुकदमा को बुलाकर की गयी। तीनों ही व्यक्तियों से चोरी के आभूषण के बारे में पूछने पर बताया गया कि ये आभूषण हमने रोडवेज की बस से चुराये थे जिसमें हमारे साथ 04 अन्य साथी भी मौजूद थे बाद बरामदगी मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण:
1. रिफाकत S/O जाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
2.दिलवर S/O: मो0 प्यारे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
3. विक्की S/O फिदा हुसैन उम्र 27 वर्ष निवासी जगतपुरा वार्ड न० 6 थाना ट्रांजिट कैम्प
घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तगण:
1-अली हसन पुत्र मेहदी हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0
2- अकरम पुत्र मेहदी हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर 30प्र0
3-नबी अहमद पुत्र चौधरी निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 बाबू पुत्र सलीम निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उप्र)
बरामदा सम्पत्ति / माल:
1- प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में 01 मांग टीका व (01 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु
2-प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में 01 नघ, एक अंगुठी, एक जोडी टॉप्स पीली धातु
3. प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे मे 01 मंगल सूत्र, 01 अंगुठी 01 जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस द्वारा अब तक 92 गुमशुदाओं को सकुशल किया गया बरामद