Uttarnari header

uttarnari

पुलिस का नशे पर वार, 1 लाख से अधिक की चरस के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक- 05.12.2021 को उ0नि0 बृजमोहन भट्ट ने दौराने चैकिंग लोधिया बैरियर के पास अल्टो कार  में सवार 1- इन्दर सिंह मेहता पुत्र चंचल सिंह निवासी ग्राम अठखेत पोस्ट सैण राँकी, मुनस्यारी पिथौरागढ़, 2- हरीश सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम दाफा पोस्ट मडलकिया मुनस्यारी पिथौरागढ़ के कब्जे से 1.043 किलोग्राम कीमत ₹ 104300 परिवहन करते हुए बरामद करने पर कोतवाली अल्मोड़ा में 125/21 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम इन्दर सिंह मेहता आदि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण पिथौरागढ़ से नशा करने हेतु चरस  एकत्र कर हल्द्वानी ले जा रहे थे। जिन्हें गिऱफ्तार कर आल्टो कार उपरोक्त को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - देहरादून : इस स्पेशल डॉग ने बनाया लोगों को अपना फैन, इस डॉग के हैं अपने मोटे खर्चे 

Comments