उत्तर नारी डेस्क
जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पी0के0 राय(आईपीएस) द्वारा जनपद की कमान संभालते ही अपराधियों पर नकेल कसने के साथ नशा/ड्रग्स के दुष्परिणाम,साईबर अपराध,महिला अपराध, यातायात नियमों आदि के प्रति आम में जागरुकता हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को स्कूल/ कॉलेजों, गांवों तथा अन्य संस्थानों व स्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त क्रम में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे की दुष्प्रभाव, अपराधों तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में डुंडा पुलिस द्वारा आज 23.12.2021 को चौकी प्रभारी श्री संजय शर्मा के नेतृत्व मे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डुंडा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बंध में जानकारियां देकर जागरूक किया गया, महिला अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस ने छात्राओं को गुड़ टच बेड टच, इव ट्रेसिंग आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए गौराशक्ति एप्प, हेल्पलाइन no 1090/112 के संबंध में जागरूक किया गया, सभी छात्राओं को अपने मोबाईल में गौराशक्ति एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम, एटीएम/बैंक फ्रॉड़ तथा यतायात नियमों के सम्बन्ध मे जानकारियां देकर जागरुक किया गया। ट्रैफिक आई ऐप के संबंध में भी जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़ें - बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार