Uttarnari header

uttarnari

शराब पीकर चला रहा था युवक गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने पर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया है तथा लोक अवदूषण फैलाने पर 15 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है। 

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वरसिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, अनिल मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, स्टंट ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसके क्रम में दिनांक 16.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर एक व्यक्ति, अंकित चंद पुत्र किशन चंद को गिरफ्तार किया गया तथा यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट/बिना डीएल/ बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर 02 व्यक्तियों का कोर्ट का चालान कर वाहन को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लोक अवदूषण फैलाने वाले कुल15 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें - सावधान, दिनदहाड़े महिला की गोद से बच्चा लेकर भागा युवक, मचा हड़कंप 

Comments