Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के गाँधी इन्द्रमणि बडोनी की जयन्ती पर UKD ने दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने पदमपुर स्थित कार्यालय में उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर उन्हें दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का समग्र विकास इंद्रमणि बडोनी के विचारों के आधार पर ही हो सकता है। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।


बता दें कि केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में आंदोलन करने से उत्तराखण्ड राज्य मिला है। उन्होंने कहा कि अगर यूकेडी की सरकार आई तो इंद्रमणि बडोनी के विचारों के आधार पर उत्तराखण्ड को विकसित किया जाएगा। वहीं, श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ. शक्तिशैल करपवाण, महेंद्र सिंह रावत, पितृशरण जोशी, पंकज डबराल, गुलाब सिंह रावत, मुकेश बड़थ्वाल, रामप्रकाश डोबरियाल, विनय भट्ट, सरोजनी देवी, ओमप्रकाश बुड़ाकोटी, राकेश मोहन काला, शिवम बड़थ्वाल आदि सम्मिलित रहे।

Comments