Uttarnari header

uttarnari

UKDD के रोहित डंडरियाल की 29 दिसंबर को कोटद्वार बंद की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल कोटद्वार वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी आवाज को उठाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने कोटद्वार नगर निगम द्वारा व्यापारियों के अनावश्यक उत्पीड़न को लेकर अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर व्यवसायिक लाइसेंस उपविधि 2019 और  अनावासिक भवनों में सम्पत्ति कर स्व निर्धारण पर पुनर्विचार कर इसे संशोधित करने की मांग उठाई है।

यूकेडीडी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कहा कि, 

नगर निगम कोटद्वार के अधिवेशन में बोर्ड प्रस्ताव सं.-05 दिनांक 21.08.2019 को व्यवसायिक लाइसेंस उपविधि 2019 और सख्या-1624/IV-3/2016-6(8/2016) अधिसूचना लागू किया गया था, जिससे नगर के समस्त व्यापारियों पर लाइसेंस शुल्क और  अनावासिक भवनों में सम्पत्ति कर अतिरिक्त भार आ गया। किन्तु, उपरोक्त निर्णय वर्ष 2019 में कोरोना काल से पहले लिया गया था। रोहित ने आगे कहा कि कोरोना काल एवं लॉकडाउन के पश्चात समस्त व्यापारी बन्धुओं की आर्थिक स्थिति बेहद कमज़ोर हुई है एवं सभी इस वक्त मंदी के दौर से गुज़र रहे हैं। ऐसे संकट काल में व्यापारियों के लिए यह अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क और अनावासिक भवनों में सम्पत्ति कर भार अब उनके जीवन यापन करने पर ही ख़तरा बन गया है।इसके अतिरक्त कोटद्वार क्षेत्र हाल ही में नगर निगम बना है जिससे वर्तमान में इस क्षेत्र में अन्य नगर निगमों की भांति आर्थिक सृजन के इतने आयाम अभी नहीं खुल पाए हैं। जिसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त से विनम्र निवेदन किया है कि उक्त निर्णय पर पुनः विचार करते हुए शीघ्र अति शीघ्र मेयर एवं सभी पार्षद के साथ आवश्यक मीटिंग करके जनहित में विचार करते हुए उक्त निर्णय को व्यापारियों के हित में संशोधित किया जाए। जिससे कि कमज़ोर हो चुकी व्यापारी गणों की आर्थिक स्थिति को और अधिक भयावह होने से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : माता संतूला के दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा भी थे संग 

कोटद्वार की आवाज़ 

समस्त आदरणीय व्यापारी बन्धुओं! जैसा कि हम सभी को विदित है कि नगर निगम कोटद्वार द्वारा जारी किए गए प्रस्ताव, व्यवसायिक लाइसेंस उपविधि 2019 के कारण समस्त व्यापारी बन्धुओं पर भयंकर आर्थिक बोझ उत्पन्न हो गया है।

अतः सभी व्यापारी बन्धुओं से यह आग्रह किया जाता है कि वे प्रशासन द्वारा थोपे जा रहे इस क्रूर नियम के विरोध में एवं अपने अधिकारों की रक्षा में इस हफ़्ते के बुधवार(29.12.2021) को बाज़ार बंद का आह्वाहन करने में अपना सहयोग दें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी  



Comments