उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी कोटद्वार में यूकेडी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन हेतु आए। बैठक का आयोजन कोटद्वार मालनी मार्केट स्थित व्यापार भवन में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम यूकेडी के पूर्व केंद्र संरक्षक डॉ. शक्तिशैल कपरवाण को पुनः यूकेडी में सम्मिलित होने पर उनका हार्दिक स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। डॉ. कपरवाण के साथ इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक सक्रिय पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन के थिंक टैंक और यूकेडी के वरिष्ठ नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण सन्यास से वापस पार्टी में आए हैं, उससे पार्टी बहुत मजबूत होगी। वहीं, अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद यूकेडी विधानसभा में किसी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार समर्थन नहीं देगी। जनता के पक्ष में कानून और नियम बनाने का कार्य करेगी। साथ ही कहा कि राजधानी, विधानसभा गैरसैंण, परिसीमन विधानसभा, पलायन, भू अध्यादेश, रोजगार जैसे गरम मुद्दों पर पार्टी कार्य करेगी।
बता दें कि बैठक का संचालन केंद्रीय महामंत्री महेंद्र सिंह रावत ने किया और अध्यक्षता काशी सिंह ऐरी ने की। वहीं, इस अवसर पर कपरवाण के साथ पार्टी में सम्मिलित होने वालों में प्रवेशचंद, नवीन, दर्शन सिंह नेगी, सत्य नेगी, सुमन्त भट्ट, आशा रावत, पुष्पा सहित दर्जनों यूकेडी में सम्मिलित हुए। वहीं, बैैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों में चंद्रशेखर कापड़ी, आनंद प्रकाश जुयाल, दीपक गौर्राला, आनन्द सिलमाणा, बहादुर सिंह रावत, समीर मुण्डेपी, पान सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, पितृशरण जोशी, पंकज डबराल, गोविंद डंडरियाल, संजय बहुगुणा, रमेश त्रिपाठी, मनोज डोबरियाल, सुलोचना ईष्टवाल, अर्चना दुतपुडी, सुधीर कुमार, विमल डंडरियाल, विनय भट्ट, राकेश मोहन काला, तनवीर, नवीन केष्टवाल, हरीश बहुगुणा, शैलेश नेगी और भोपाल रावत सम्मिलित थे।
यह भी पढ़ें - IMA के 68 कैडेट को 118 वें दीक्षा समारोह में JNU की डिग्री से नवाजा गया