Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि के अंकित ने तैयार किया राकेट लॉन्चर

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में न तो युवाओं की कमी है और न ही हुनर की। बस जरूरत है तो उनके इस हुनर को निखारने की और उन्हें सही मंच प्रदान करने की। जिससे वो अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर सके। बता दें कि रुड़की के होनहार अंकित को सही समय में सही मंच मिलने से वह अपनी प्रतिभाग को देश सेवा के काम ला  रहे है। वहीं, अंकित ने आरसीई कॉलेज में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की मदद से एक लाइब्रेरी बनाई है, जिसमें वो अंतरिक्ष में जाने के लिए कई तरह के रिसर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कड़ी मेहनत कर एक रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है। जो हवा में करीबन 3 किलोमीटर तक उड़ा। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि अंकित द्वारा तैयार की गई लाइब्रेरी में अब देश के दूसरे हिस्सों से भी रिसर्च के लिए लोगों का आना शुरू हो गया हैं।

बता दें कि देश के लिए काम करना अंकित का लक्ष्य है। वह भविष्य में अंतरिक्ष में अपना पहला प्रोजेक्ट पहुंचाना चाहते है, जिसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि उनको अपना प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए मदद की आवश्यकता है। अगर उन्हें सरकार या फिर किसी संस्थान से कोई आर्थिक सहायता मिलती है तो वो और तेजी से अपना काम करना शुरू कर देंगे।

Comments