Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : साल के आखिरी दिन बड़ा फेरबदल, IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यानी नए साल पर सरकार ने शासन और प्रशासन स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जिसके आदेश शुक्रवार शाम को जारी किए गए है। जहां प्रभारी सचिव संस्कृति बधाई सुरेंद्र नारायण पांडे को प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा बनाया गया। नूपुर को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी दी गई। 

तो वहीं आर मीनाक्षी सुंदरम से संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं अंशुल सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। शिव कुमार बरनवाल को एडीएम प्रशासन देहरादून के साथ अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई। वहीं जय भारत सिंह को उधमसिंह नगर के एडीएम पद से हटाते हुए उपायुक्त गन्ना काशीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त एवं नियोजन की जिम्मेदारी दी गई। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 22 बोतल 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार 

Comments