उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है चंपावत की बेटी मनीषा अधिकारी का जिन्होंने भारतीय वायू सेना में फ्लाइंग अफसर बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब वह भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमान उडाएंगी।
बता दें कि नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र के चामा गुरेली ग्राम पंचायत की रहने वाली मनीषा अधिकारी सेना में कमीशन प्राप्त कर एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बन गई है। वह ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना के लड़ाकू विमान भी उड़ा सकेंगी। मनीषा अधिकारी ने स्कूली शिक्षा प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट और माध्यमिक शिक्षा विद्या मंदिर लोहाघाट से पूरी की। इसके बाद वह बीटेक करने के लिए देहरादून डीबीआइटी चलें गई। मनीषा की निगाहें बचपन से ही देश सेवा को लक्ष्य बनाकर देख रही थीं। उन्होंने बताया कि पापा को सीआरपीएफ की वर्दी वाली फोटो मुझे हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित करती थी।मनीषा के पिता गोविंद सिंह अधिकारी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। उनकी मां बसंती अधिकारी कुशल गृहिणी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव मे खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम की कहानी, जहां होती है हर मनोकामना पूरी