उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बाद दोपहर में दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री समेत अन्य चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। मसूरी में देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है।
उत्तराखण्ड में एक से तीन दिसंबर तक प्रदेशभर में बादल छाये रहे और चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानों में हल्की बारिश के दौर चले। हालांकि, शनिवार को प्रदेशभर में मौसम साफ हुआ और चटख धूप खिली। इस दौरान तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया। इसके बाद रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम ने करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर बाद मैदानों में हल्की बारिश के एक से दो दौर हुए। साथ ही देर रात आसमान में बिजली कड़कने के साथ बारिश के आसार बने रहे। जबकि, देर शाम गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में रविवार को 8 संक्रमित मिले, 174 हुई संक्रमितों की संख्या
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, चोटियों पर हिमपात के आसार हैं।
सात से कड़ाके की ठंड के आसार
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद बारिश बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिससे तापमान में गिरावट के आसार है। हालांकि, रविवार को ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। लेकिन, सोमवार और मंगलवार को भी बारिश-बर्फबारी का सिलसिला बने रहने की आशंका के बीच प्रदेश में तापमान गिरने के साथ ही कड़ाके की ठंड की संभावना है।
वहीं नैनीताल और पिथौरागढ़ में रुक-रुक बारिश हो रही है। तो पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। आसमान में काले बादलों का घेरा है। बारिश के कारण कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। लोग घरों में कैद हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में धूप निकलने के आसार हैं। रविवार को हल्द्वानी में दोपहर बाद बादल छाए रहे। बादलों की वजह से तापमान में थोड़ी तेजी आई है। मौसम विभाग ने सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। मैदानी इलाकों में रात व सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने खटीमा में सहाकारिता समूह ऋण वितरण समारोह में किया प्रतिभाग, लाभार्थियों को किये चेक प्रदान