Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर यात्रियों की होगी ऑन द स्पॉट कोरोना जांच

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता और भी बढ़ गई है। जिसके बाद से उत्तराखण्ड सरकार अलर्ट हो गया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी कोरोना योद्धाओं की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य के बार्डर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजारों में रैंडम कोविड जांच कर शहर में प्रवेश देना का निर्णय लिया है। यात्रियों को 7 दिनों तक घर में क्वॉरंटीन रहने के लिए हिदायत दी जा रही है। वहीं, दिल्ली से आ रहे यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें - इस जिले में हुए दरोगाओं के बम्पर तबादले, ये 13 उप निरीक्षक हुए इधर से उधर 

बता दें कि एमओसी डॉक्टर ने कहा कि, उत्तराखण्ड में अब धीरे धीरे फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलें बढ़ते जा रहे है, जिसको देखते हुए बाहरी राज्यों से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। पहले स्टेशनों पर यात्रियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी लेने के बाद उनको क्वॉरंटीन कर लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच की जाती थी, लेकिन अब स्टेशन पर ही एक मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है जो बिना आरटीपीसीआर टेस्ट कराए आने वाले यात्रियों की जांच कर रही है। यह टीम ऑन द स्पॉट रैपिड एंटीजन टेस्ट कर निगेटिव होने पर यात्रियों को शहर में प्रवेश और संक्रमित होने पर क्वॉरंटीन कर रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : वंदना कटारिया के नाम से जाना जाएगा नेशनल हॉकी स्टेडियम  

Comments