उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत के नाम 25 टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे 97 शिकार थे जो उन्होंने अपने 26वें टेस्ट मैच में 100 शिकार पूरे कर लिए हैं। ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में यह रिकॉर्ड बनाया है। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी और ऋद्धिमान साहा के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। धोनी ने और साहा दोनों ने अपने करियर के 36वें टेस्ट में 100 शिकार पूरे किए थे। वहीं, तीसरे स्थान पर किरण मोरे (39 टेस्ट), चौथे पर नयन मोंगिया (41 टेस्ट) और पांचवें स्थान पर सैयद किरमानी (42 टेस्ट) काबिज हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के उत्पादों का स्वरोजगार करने वालों को मिलगी 25 प्रतिशत सब्सिडी, पढ़ें पूरी जानकारी
बता दें कि ऋषभ पंत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद शमी की गेंद पर टेंबा बावुमा का कैच पकड़कर अपना 100वां शिकार पूरा किया। गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अब तक खेले 25 टेस्ट मैचों में 1549 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट मैचों में पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। उन्होंने 18 वनडे मैचों में 529 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऋषभ ने करियर का पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर 2021 में खेला था।
यह भी पढ़ें - फर्जी वसीयत बना कर हथिया ली संपति फिर बेच डाली