Uttarnari header

भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टिहरी गढ़वाल में शनिवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। बता दें कि उत्तराखण्ड के नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की सूचना सुबह करीबन 2 बजकर 2 मिनट पर आई। भूकंप के झटके उत्तरकाशी जिले के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं।

बता दें कि भूकंप की तीव्रता 3.8, 05-12-2021 को, 02:02:47 IST, अक्षांश: 30.61 और लंबा : 78.82, गहराई : 10 किमी, स्थान: टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, “एनसीएस ने ट्वीट किया। वहीं, भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। तो वहीं उत्तराखण्ड जोन नंबर 4 और 5 में आता है।

यह भी पढ़ें - रोजगार : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, UKPSC ने निकाली भर्तियां 


Comments