Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का बेटा गौतम लाल अपना कर्तव्य निभाते हुए नागालैंड में शहीद, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सहित देश के लिए एक और दुखद खबर सामने आयी है। देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में शनिवार शाम करीब 4 बजे कथित गोलीबारी में 13 ग्रामीणों और एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहीद जवान गौतम लाल टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाला थे। वह पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में तैनात थे। बेटे की शहादत की खबर से जवान के परिवार में मातम छाया है, तो वहीं गांव में शोक की लहर है।

बता दें कि ये घटना नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग के टिरु गांव में हुई है। इस दौरान सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में 13 आम लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हुआ है और कई अन्य सैनिक घायल हो गए। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस बेटियों को सिखा रही आत्मरक्षा के गुर 

Comments