Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि के उदय प्रताप ने MMA फाइट में गाढ़ा झंडा, जीता गोल्ड मेडल

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के युवा हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत से सफलता पाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। वहीं अब इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग जिले के उदय प्रताप सिंह ने MMA यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइट में स्वर्ण पदक जीतकर देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं, इससे पहले रुद्रप्रयाग जिले के ही अंगद बिष्ट ने MMA फाइट में कई बड़े-बड़े फाइटरों को चारों खाने चित कर झंडे गाढ़े हैं।

बता दें कि उदय प्रताप सिंह बर्त्वाल रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम कुमोली मालकोटी के रहने वाले है। उदय प्रताप के पिता गंभीर सिंह बर्त्वाल कोमोली मालकोटी ग्रामसभा के पूर्व ग्राम प्रधान हैं और माता लीला बर्त्वाल ग्रहणी है। उदय प्रताप ने प्रतियोगिता के सीनियर मिडिल वेट डिविजन में तमिलनाडु, हैदराबाद और महाराष्ट्र के धाकड़ MMA खिलाड़ियों को धूल चटा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, उदय की कक्षा 6 तक की पढ़ाई रुद्रप्रयाग के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में हुई, जिसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वो भोपाल, मध्यप्रदेश चले गए। जहाँ उन्होंने सांइस एकेडमी धार से 12वीं की पढ़ाई और कुंग्फु-कराटे की ट्रेनिंग ली। पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उदय उत्तराखण्ड वापस लौट आये। जिसके बाद उदय ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में ही अपना करियर बनाने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में दाखिला लिया और अब वह यहीं से BBA में ग्रेजुएशन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - गढ़वाली फिल्म जगत के मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई होंगे डी-लिट की उपाधि से सम्मानित 

Comments