Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में गुरुवार को 2439 लोग कोरोना संक्रमित, 13 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते दिनों के अपेक्षा कल गुरुवार को कोरोना के मामलों में कमी दर्ज़ की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में गुरुवार को 2439 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि कल 3999 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31221 पहुंच गई है। 


कितने मामले कहाँ से

देहरादून में 621, हरिद्वार में 305, पौड़ी में 209, उतरकाशी में 94, टिहरी में 63, बागेश्वर में 52, नैनीताल में 250, अल्मोड़ा में 195, पिथौरागढ़ में 23, उधमसिंह नगर में 311, रुद्रप्रयाग में 87, चंपावत में 33, चमोली में 196 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 6 उमीदवारों की पांचवी सूची 

Comments