Uttarnari header

उत्तराखण्ड में कोरोना के 2813 नए मामले मिले, 7 मरीजों की मौत

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 2813 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि कल प्रदेश में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राहत की बात ये है कि कल 3042 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 30927 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना के इस साल अब तक 70427 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 37312 कोरोना मरीज संक्रमण को मात दे चुके है। जबकि 103 लोगों की जान जा चुकी है।

कितने मामले कहाँ से

अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली 67, चम्पावत 74, देहरादून 978, हरिद्वार 422, नैनीताल 257, पौड़ी 203, पिथौरागढ़ 96, रुद्रप्रयाग 113, टिहरी 49, ऊधमसिंह नगर 194 और उत्तरकाशी 103 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

यह भी पढ़ें - गया था नशे की लत छुड़ाने लेकिन आई मौत की ख़बर


Comments