Uttarnari header

uttarnari

नीलकंठ जा रहे 41 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, गुजरात से आये थे घूमने

उत्तर नारी डेस्क 

इन दिनों उत्तराखण्ड में काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। इस बीच अब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ी ख़बर ऋषिकेश से आ रही है। जहां गुजरात से ऋषिकेश घूमने आये 41 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव निकले है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। आपको बता दें यह सभी यात्री दो बसों में सवार होकर नीलकंठ घूमने जा रहे थे। इस दौरान ऋषिकेश के तपोवन चेकपोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान यह 70 यात्रियों में से 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हे स्वास्थ्य विभाग ने मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। 

इस संबंध में कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि 70 यात्रियों में से 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एहतियातन संक्रमितों को मुनिकीरेती में जीएमवीएन के ऋषिलोक कॉलोनी में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रहेंगे।

बताते चलें यह सभी यात्री दो दिन पहले ही गुजरात से हरिद्वार भ्रमण पर आए थे। हरिद्वार भ्रमण के बाद यह सब शनिवार को नीलकंठ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। जिनका स्वास्थ्य कर्मियों ने रैपिड एंटीजन टेस्ट किए थे। 

यह भी पढ़ें - ढाबे में अवैध रुप से परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने ढाबा स्वामी को धरदबोचा  

Comments