उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 02.01.2022 को कोतवाली लैन्सडाउन पर सूचना प्राप्त हुयी कि सदर बाजर लैन्सडाउन में नमन कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में आग लग गयी है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया गया। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 12 बजे कुछ लोगों ने कालेश्वर मंदिर रोड सदर बाजार स्थित नमन कलेक्शन नामक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान की ऊपरी मंजिल की छत से धुआं उठते देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे कि एक बड़ा हादसा होने एवं बड़ी जनधन की हानि होने से टल गया। वहीं पीड़ित दुकानदार नमन बाधवा ने बताया कि इस अग्निकांड में दुकान में रखे कपड़े और जूते आदि समेत करीब 50 हजार का सामान आग की भेंट चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार