Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 10 उमीदवारों की चौथी सूची

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्‍मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। जिसके मुताबिक चौथी सूची में उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। 

बता दें 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अब तक 61 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 7 जनवरी को जारी की थी। 

आम आदमी पार्टी (आप) की चौथी सूची

पार्टी ने बदरीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता (ST) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेड़ा और गंगोलीहाट (SC) से बबिता चंद को प्रत्याशी घोषित किया है। 

यह भी पढ़ें - सट्टेबाजी करते 3 व्यक्तियों को SOG ने दबोचा, लाखों की नगदी व स्कॉर्पियो बरामद

Comments