उत्तर नारी डेस्क
संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया है। जहां बंटवारे के बाद एक भाई ने दूसरे भाई के श्रमिक को बंधक बनाकर मारपीट की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो भाइयों के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के जमीन पर काम कर रहे श्रमिक को गोली मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता मोहम्मद अफजल खान निवासी राजपुर रोड ने बताया कि उनके पास पांच-छह बीघा पैतृक भूमि है। उनके और उनके भाई अशरफ खान के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इन दिनों अपने हिस्से वाली जमीन पर काम करवा रहे हैं। श्रमिक सर्वेंट क्वाटर में सपरिवार रहते हैं। अशरफ खान व उसकी बेटी ने उनके श्रमिक इस्माइल के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मारे और गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपित ने उसे और उसके परिवार को जबरदस्ती बंधक बना दिया। सूचना पर राजपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और श्रमिक को आरोपित के चुंगल से छुड़वाया गया। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपित अशरफ खान व उसकी बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें - सावधान, ग्लेशियर के करीब बसे गांव के लिए बढ़ा खतरा