उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। साथ ही उत्तराखण्ड में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है। चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखण्ड में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सपा नेता रागोपाल यादव ने 15 नेताओं के नाम उत्तराखण्ड में दौरे और प्रचार के लिए घोषित किए हैं। जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद जया बच्चन का नाम भी शामिल है। ये सभी प्रचारक उत्तराखण्ड का दौरा करने के साथ ही सपा के लिए प्रचार करेंगे।
यहां देखें सूची...
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरक की पुत्रवधू और हरदा यहां से लड़ेंगे इस बार का विधान सभा चुनाव