Uttarnari header

uttarnari

सावधान रहें, दिन-दहाड़े घूम रहे हैं गुलदार

 उत्तर नारी डेस्क


लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। या यूँ कहें कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का ग्रामीण हिस्सा पहले से वन्यजीवों के आतंक की जबरदस्त चपेट में माना जाता है। शाम होते ही गुलदार रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। वहीं, गुलदार अब तक कई मवेशियों व लोगों को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही आए दिन लोगों से गुलदार का सामना भी होता रहता है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, श्रीनगर में गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुई है। वहीं, अब दिनदहाड़े पौड़ी रोड़ स्थित एसएसबी फायरिंग रेंज में दो गुलदार चहलकदमी करते नजर आए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें फायरिंग रेंज की ओर जाते दो गुलदारों का यह वीडियो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो रहा है।

Comments