Uttarnari header

uttarnari

सावधान, कहीं आपको भी घूमना ना पड़ जाए भारी, यहां 84 पर्यटक कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 1 जनवरी के बाद से कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वहीं इन दिनों उत्तराखण्ड में भी काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है। इस बीच अब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ी ख़बर योगनगरी ऋषिकेश से आ रही है। जहां ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में 137 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 84 पर्यटक (Tourist) शामिल हैं। यह सभी पर्यटक यहां से लौट चुके हैं। संक्रमितों में ऋषिकेश रोडवेज डिपो का एक कर्मचारी, और दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इस संबंध में लक्ष्मणझूला क्षेत्र के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 80 पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। संक्रमित पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर, रुड़की, राजस्थान आदि इलाके के रहने वाले हैं। इनकी एक दिन पहले जांच की गई थी। ये सभी लौट चुके हैं। इसके साथ ही यमकेश्वर और लक्ष्मणझूला क्षेत्र के 13 स्थानीय लोग की रिपोर्ट भी पाजिटिव मिली है। कुल 93 कोरोना के नए केस क्षेत्र में मिले हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी डॉ. मीनू पाराशर को दुबई में मिला साहित्य गौरव पुरस्कार   

उधर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में बीते सोमवार को 126 व्यक्तियों के आर टीपीसीआर सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए थे, इनकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एंटीजन जांच में दो व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। संक्रमित बापूग्राम, 20 बीघा, आवास विकास कालोनी, श्यामपुर, गंगा नगर, शिवलोक कालोनी, इंदिरानगर, सुमन विहार, मनीराम रोड, तपोवन, हीरालाल मार्ग, ढालवाला आदि क्षेत्रों के निवासी हैं। बताया कि सभी ने बुखार, जुकाम और खांसी की शिकायत होने पर जांच कराई थी।

मुनिकीरेती क्षेत्र के नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि मंगलवार को 228 व्यक्तियों की आरटी पीसीआर जांच की गई है। सोमवार को भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें तपोवन पुलिस चौकी और नरेंद्र नगर थाने के दो पुलिसकर्मी, चार पर्यटक और शेष स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

इसलिए हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें। 

यह भी पढ़ें - रोजगार : ग्रेजुएट्स के लिए मत्स्य निरीक्षक के पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन 

Comments