Uttarnari header

uttarnari

विधानसभा चुनाव से पहले रविंद्र जुगरान ने AAP को दिया बड़ा झटका, BJP में की घर वापसी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही महीने रह गए हैं। इस बीच अब उत्तराखण्ड में दल बदलने का खेल भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और आप नेता रविंद्र जुगरान ने बीजेपी में शामिल होकर घर वापसी कर ली है। जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविंद्र जुगरान को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। वहीं, माना जा रहा है कि आगामी उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव से पहले रविंद्र जुगरान की घर वापसी उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। 

बता दें कि, हाल ही में रविंद्र जुगरान बीजेपी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। लेकिन अब उन्होंने घर वापसी कर ली है। जिससे बीजेपी खुश है। वहीं, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि रविंद्र जुगरान के अनुभवों और क्षमताओं का लाभ पार्टी को आगामी चुनावों में अवश्य ही मिलेगा। वहीं, रविंद्र जुगरान ने दोबारा बीजेपी का हाथ थामने को अपनी घर वापसी बताया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 25 साल तक उन्होंने भाजपा संगठन में कार्य किया है। वह बस कुछ समय के लिए पार्टी से बाहर जरूर थे, लेकिन जब उनके सामने प्रदेश के विकास और लोक कल्याण के लिए पार्टी चुनने का मौका आया तो उन्होंने भाजपा का हाथ थामते हुए घर वापसी कर ली। उन्होंने कहा की भाजपा में आना उनकी सिर्फ इच्छा ही नहीं बल्कि संकल्प भी है।

यह भी पढ़ें - सेवानिवृत्त सैनिक ने की आत्महत्या, शराब को बताई अपनी कमजोरी 


Comments