Uttarnari header

uttarnari

कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा लगवाई गयी बूस्टर डोज

उत्तर नारी डेस्क

कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम व बचाव हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन के तहत आज दिनांकः 11-01-2022 को जनपद पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टरों में बूस्टर डोज लगाई गई। जिसके तहत विकास भवन के पास ऑडिटोरियम भवन में बने कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर व पुलिस कार्यालय, लाईन स्टाफ तथा बिलौना सेन्टर में क्षेत्राधिकारी बागेश्वर व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। इसके साथ ही जनपद के थानों/चौकियों में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु नजदीकी वैक्सीनेशन सेन्टरों में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी कपकोट/बागेश्वर द्वारा विगत दिनों कोविड पॉजिटिव हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की गई तथा उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान आज जनपद पुलिस के 84 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बूस्टर डोज लगाई गई।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साईबर सेल ने साईबर ठगी का शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाए 40 हजार 

Comments