Uttarnari header

uttarnari

पति-पत्नी का वाट्सएप हैक कर वायरल कर दी चैट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में साइबर क्राइम सेल के पास एक अनूठा मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में हैकर ने पति-पत्नी के बीच वाट्सएप पर हुई चैटिंग उन्हीं के मोबाइल की फोनबुक में वाट्सएप नंबरों पर वायरल कर दी। इतना ही नहीं हैकर ने परिवार को बदनाम करने के लिए दंपति की फोटो भी वायरल कर रहा है। हैरान कर देने वाला यह मामला रामनगर से सामने आया है। 

बता दें कि पीड़ित परिवार के लोगों ने सीओ बलजीत भाकुनी से मुलाकात की। साइबर क्राइम सेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया। एसआई प्रीति मामले की जांच कर रही है। वहीं, मिली जानकरी के अनुसार, फारेस्ट कंपाउंड के रहने वाले अमित रावत का मोबाइल हैक कर हैकर ने मोबाइल की फोनबुक में सेव नंबरों को अपने कब्जे में ले लिया। जैसे ही हैकर ने कांटेक्ट लिस्ट अपने कब्जे में ली वैसे ही अमित के मोबाइल से सारे नंबर गायब हो गए। जिसके बाद हैकर ने उनको बदनाम करने के लिए अमित के परिवार व दोस्तों के वाट्सएप में वॉयस नोट और फोटो भेजकर कहा कि इस व्यक्ति ने एक कंपनी से 3 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसे इसने चुकाया नहीं है। वहीं, अमित के परिजनों ने बताया कि उन्हें 8297378525 नंबर से आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। यही नहीं, गुरुवार को अमित व उसकी पत्नी के बीच हुई चैटिंग के स्क्रीन शॉट भी हैकर ने परिवार के लोगों को भेजे हैं।

यह भी पढ़ें - दो सगे भाइयों की मौत का कारण बनीं सर्दी में राहत देने वाली अंगीठी, पढ़ें पूरा मामला 


Comments