Uttarnari header

उत्तराखण्ड में ठंड का कहर, MBBS छात्र की ठंड से मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पुणे मेडिकल कालेज के एक एमबीबीएस छात्र की ठंड से मौत हो गई है। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान शीशमहल काठगोदाम निवासी प्रियांशु (18) के रूप में की गई है। उसने कुछ समय पहले ही मेडिकल कालेज में एडमिशन लिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। 

बता दें नैनीताल में ठंड से मौत का यह पहला मामला है। मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्र का शव टीएस कालोनी के पास एक नाली में मिला। बगल में उसकी स्कूटी खड़ी मिली है। मृतक ने वर्ष 2020 में हल्द्वानी के सेंट थैरेसा स्कूल से इंटर पास किया था। उसके पिता संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) बेतालघाट में समन्वयक हैं। वहीं होनकार युवक की मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

स्वजनों ने बताया कि बीते रविवार को प्रियांशु घर से बिना बताए चला गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा और सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली है। वहीं  छात्र के नशे में होकर नाली में गिरने के संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें - सावधान! उत्तराखण्ड में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, रविवार को मिले 259 मरीज 

Comments