Uttarnari header

uttarnari

2022 उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की अपने प्रत्याशियों की पहली सूची, यहां देखें पूरी सूची

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई हो है। सभी पार्टियां प्रत्याशियों की सूची जारी करने में लगे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने भी शनिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी की तरफ से 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी सूची में कोटद्वार सीट से सुरेंद्र सिंह नेगी को उतारा है, जबकि बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को बाजपुर तथा उनके बेटे संजीव आर्या को नैनीताल से टिकट दिया है। हालांकि इस लिस्ट में कांग्रेस की ओर से सीएम पद की उम्मीदवारी के लिए प्रबल दावेदार हरीश रावत और हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम नहीं है। 

उत्तराखण्ड कांग्रेस की ओर से देर रात 11:40 बजे इन उम्मीद्वारों के नामों की सूची को ट्वीट कर लिखा, ‘देवभूमि उत्तराखण्ड की सेवा करने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कांग्रेस का आना हुआ तय, अब उत्तराखण्ड में जनता की होगी विजय।’





Comments