Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 7 बच्चों समेत 107 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, पौड़ी जिले के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब लोगों कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे है। वहीं, मंगलवार को कोटद्वार में 7 बच्चे, बेस अस्पताल के 9 कर्मचारियों सहित 107 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की चपटे में आए सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है और उन सभी को चिकित्सीय किट उपलब्ध कराई गई है। 

सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि गाड़ीघाट में एक 7 साल का बच्चा, बलभद्रपुर में 10 साल का बच्चा, आमपड़ाव में 1 साल की बच्ची, सत्तीचौड़ में एक 12 साल का बच्चा, किशनपुरी में एक 11 साल की बच्ची, काशीरामपुर में एक 9 साल का बच्चा, बालासौड़ में एक किशोरी समेत कई लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से कोटद्वार आने वाले 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की चपटे में आए सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उन सभी को चिकित्सीय किट उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसमें बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें। बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें।


Comments