Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, पढ़ें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहाँ एक बार फिर बेरहम मां अपनी नवजात बच्चे को ठिठुरन भरी ठंड के इस मौसम में कूड़े के ढेर में छोड़ गयी है। 

जानकारी मुताबिक मामला देहरादून के मोहकमपुर इलाके से है। जहां मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे कूड़ेदान से एक नवजात का शव बरामद हुआ है।

इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी प्रदीप चौहान के अनुसार पार्षद रवि गुसाईं ने पुलिस को सूचना दी गयी कि मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम के कूड़ेदान में एक नवजात पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई तो एक लाल रंग के जैकेट के अंदर एक नवजात शिशु लिपटा हुआ मिला। वहीं, पुलिस ने बताया कि मृत बच्चा एक-दो दिन पूर्व जन्मा प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद व्यक्तियों से नवजात शिशु के बारे मे पूछा, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। नवजात को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया है। फ़िलहाल नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवजात के स्वजनों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 6 उमीदवारों की पांचवी सूची 

Comments