Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने अपराधों की रोकथाम हेतु 1 व्यक्ति के विरुद्ध 110(g) सी.आर.पी.सी. के तहत की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत समस्त थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनाँक: 14-01-2022 को थानाध्यक्ष श्री कैलाश सिंह बिष्ट, थाना बैजनाथ द्वारा बीट सूचनाओं/आपराधिक प्रकरणों की जांच के उपरांत थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पूरन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम- सिटोली, थाना- बैजनाथ, जनपद- बागेश्वर उम्र- 37 वर्ष के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए धारा- 110(g) सी0आर0पी0सी0 में चालानी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी महोदय गरूड़ कार्यालय में प्रेषित की गई, जिसमें ट्रायल के पश्चात अग्रिम  कार्यवाही की जाएगी। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पूर्व में लोगों से मारपीट, डराने धमकाने, छेड़ाखानी के कई मुकदमे दर्ज हैं। इस श्रेणी में जो विभिन्न प्रकार के अपराधों में एक बार से अधिक लिप्त हैं एवं बार-बार अपराध करने के आदि  होते हैं, उनके विरुद्ध यह कार्यवाही भविष्य में अपराध के रोकथाम के लिए की जाती है।

आपराधिक इतिहासः-

1- एफ0आई0आर0 न0- 49/20, धारा- 452/323/504/506 भा0द0वि0।

2- एफ0आई0आर0 न0- 54/20, धारा- 323/506 भा0द0वि0।

3- एफ0आई0आर0 न0- 11/21, धारा- 323/506 भा0द0वि0।

4- एफ0आई0आर0 न0- 177/20, धारा- 269/270 भा0द0वि0, आ0प्र0 अधिनियम (कोतवाली बागेश्वर)।     

5- 107/116 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही- 03।

यह भी पढ़ें - 90 पेटी गुलाब मार्का देसी-शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

Comments