उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब लोग भारी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे है। वहीं, अब नगर निगम कोटद्वार, एकेश्वर, जयहरीखाल और रिखणीलाल ब्लाक क्षेत्र में सोमवार को 23 युवाओं समेत 80 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में 19 युवा समेत 56 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एकेश्वर में एक युवक, जयहरीखाल ब्लाक क्षेत्र में पांच महिलाएं, चार युवक समेत कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिन्हे स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है।
बता दें कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसमें खासकर छोटे बच्चों का विशेषकर ध्यान रखें। बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सामाजिक दूर का पालन जरूर करें।