Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत को कहा ब्लैकमेलर

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की राजनीति में बीती रात से सियासी भूचाल मचा है। जहां एक और बीजेपी ने मंत्री हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तो वहीं आज कांग्रेस आलकमान ने महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद सरिता आर्य ने बीजेपी ऑफिस पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली है। वहीं, अब इस राजनीतिक सुगबुगाहट में लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप रावत की भी प्रतिक्रिया आई है। जहां उन्होंने बीजेपी के इस फैसले को ब्लैकमेलिंग करने वाले नेता के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई बताया है। यहां तक कि बीजेपी विधायक दलीप रावत ने यह तक कहा है कि हरक सिंह रावत पर ये कार्रवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी। क्योंकि वह किसी भी संस्कृति को नहीं मानते हैं। इसलिए वह पार्टी बदलते हैं और जनता के लिए विकास के रूप में वह कुछ नहीं करते हैं। इसलिए विधानसभा सीट भी बदलते रहते हैं। साथ ही बीजेपी विधायक दलीप रावत ने यह तक कहा है कि बीजेपी पार्टी ने यह फैसला लेकर अपनी संस्कृति को बचा लिया और परिवारवाद की संस्कृति अपनाने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 

आपको बता दें कि मंत्री हरक सिंह रावत की लैंसडाउन विधानसभा सीट पर नजर होने कारण लैंसडाउन के मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिलीप सिंह रावत और हरक के बीच रार छिड़ी हुई थी। जिस वजह से भाजपा में असहज की स्थिति आ गई थी। परन्तु अब मंत्री  हरक सिंह रावत पर बीजेपी द्वारा की गयी कार्यवाही के बाद लैंसडाउन विधानसभा सीट से दलीप रावत का टिकट पक्का माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भाजपा ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किया बर्खास्त 



Comments