उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे है। वहीं, अब आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी करने वाले चेहरे भी धीरे धीरे सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक चेहरा प्रदेश के वर्तमान कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं का है। जिन्होंने एक बार फिर लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की हैं।
आपको बता दें अनुकृति गुसाई ने अपने एक बयान में कहा है कि वह इस सीट पर सबसे मजबूत दावेदार हैं और जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी वह जीतकर उस पार्टी के विश्वास पर खरा जरूर उतरेंगी। वहीं, अनुकृति ने यह भी कहा कि यदि राजनीतिक दल अपने तमाम सर्वे और रिपोर्ट के आधार पर टिकट देती हैं तो उन्हें उम्मीद है कि उन्हीं को ही टिकट दिया जाएगा। जिससे उन्होंने यह साफ कर दिया है कि टिकट के लिए सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए भी दरवाजे खुले हैं। लेकिन, अनुकृति यह बात भी कह रही हैं कि जिस पार्टी में मंत्री हरक सिंह रावत रहेंगे। वे उसी पार्टी का दामन थाम ताल ठोकेंगी वहीं, अनुकृति के इस बयान से राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। देखना अब यह होगा कि अनुकृति गुसाईं के इस बयान के बाद से वर्तमान लैंसडाउन विधायक दिलीप कुमार रावत क्या प्रतिक्रिया देते हैं।