Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बिना अनुमति के लगाया गया पोस्टर, मुकदमा दर्ज़

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ वक्त ही शेष बचा हैं। वहीं विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है। जहां 14 फरवरी को मतदान होगा, तो वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में 24 जनवरी को बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बता दें कि इससे पहले भी कोटद्वार में बिना अनुमति के भाजपा के पोस्टर लगाने के मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 

इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्वाइड प्रभारी अंकित कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है कि भ्रमण के दौरान लकड़ी पड़ाव के रसीदिया मस्जिद चौराहे पर शमशाद की परचून की दुकान और शाबीर की चिकन की दुकान पर आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगे हुए पाए गए। वहीं, दुकान और मकान स्वामियों से जानकारी लेने पर उन्होंने अपने भवन मेें पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं देने की बात कही। इसके बाद मौके पर फोटोग्राफी करने के बाद तहरीर दी गई है। बताया कि तहरीर के आधार पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की घोषणा आठ जनवरी को कर दी गई है। साथ ही विभिन्न पार्टियों के नेताओं को निर्देशित किया कि वे चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें, लेकिन जिले में विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमाने वाले कई प्रत्याशी और उनके समर्थक नियम पालन नहीं कर रहे। यही वजह है कि बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में कल एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, 23 युवा सहित 80 लोग कोरोना संक्रमित 


Comments