Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : UKD ने करी प्रेस वार्ता, मुख्य बिंदुओं पर की चर्चा

उत्तर नारी डेस्क  


आज दिनांक 30.1.2022 को उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की प्रेस वार्ता संगठन के कार्यालय पदमपुर सुखरौ निकट कावेन्ट स्कूल वार्ड नंबर 20 कोटद्वार में हुई। जिसमें उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के विधायक प्रत्याशी मुकेश रावत द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। 

1- मूल निवास 1950 से लागू करवाना। 

2- भू-कानून। 

3- 2026 में होने वाले परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर कोटद्वार के सर्वांगीण विकास के लिए कर्णवाश्रम को राष्ट्रीय स्तर पर तीर्थाटन घोषित करवाना। 

4- मोटर नगर जो 2013 से लम्बित है उसका शीघ्र निर्माण करवाना। 

5- सिडकुल ग्रोथ सेंटर में उद्योगों की शीघ्र स्थापना करना व 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय बेरोजगारों को प्रदान करना। 

6- ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए पपीडांडा राजस्व भूमि को नगर निगम को दिलाना।

7- कोटद्वार के सैनिक धाम, मेडिकल कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करवाना। 

8- राज्य आंदोलनकारियों के लिए स्पष्ट नीति घोषित करवाना। 

9- हरिद्वार, कोटद्वार, रामनगर कंडी मार्ग को एलिवेटेड रोड बनवाना। 

इस अवसर पर महेंद्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, गुलाब सिंह रावत, हयात सिंह गुसाईं, इकरामुद्दीन, नवीन चौहान, राजेश सिंह रावत, यतेंद्र भट्ट आदि शामिल थे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, मेजर जनरल ने छोड़ी पार्टी 

Comments