Uttarnari header

uttarnari

हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क

आज पूर्व सीएम हरीश रावत का उधमसिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस आपके द्वार अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित था। जहां विधानसभा काशीपुर के रामलीला मैदान पहुंचने पर क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेसजनों द्वारा हरदा का भव्य स्वागत किया गया। तो वहीं, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक शख्स मंच पर चाकू लेकर पहुंच गया। इससे पहले वह शख्स कुछ करता, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। परन्तु यह घटना आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक साबित हुई है। फ़िलहाल किसी कों कोई नुकसान की ख़बर नहीं है।

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए यूथ कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी ने बताया कि शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रभात साहनी का कहना है कि यह प्रशासन की भारी चूक है।अगर कांग्रेस के किसी भी नेता को कोई नुकसान होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। उन्होंने कहा कि शख्स का साफ तौर पर कहना था कि जय श्रीराम के नारे लगाओ नहीं तो सबको मार दूंगा वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शख्स के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें जो शख्स मंच पर चाकू लेकर चढ़ा था। उसके गले में लाल गमछा था और वो माइक से जय श्री राम के नारे लगा रहा था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी के अनिल चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद, जय हिन्द   

Comments