उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त माहौल में सम्पन्न कराये जाने के लिये अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के तस्करों पर कडी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसके चलते दिनांक- 27.01.2022 को हरबंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए बडी सफलता प्राप्त कर 01 बुलेरो UK04TA8218 से 01 किलो 10 ग्राम चरस बरामद की गयी।
पुलिस कार्यवाही-
पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी की अभियुक्त अपनी बुलेरो टैक्सी के माध्यम से बडी मात्रा में पहाडी क्षेत्र खन्स्यू से लाकर चरस की तस्कारी कर रहा है। जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त को हल्द्वानी रोडवेज के पीछे गोलचा कम्पाउण्ड जवाहर नगर बनभूलपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0-24/22, धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 10 ग्राम अवैध चरस बरामद कर, 01 बुलेरो UK04TA8218 सीज की गयी।