उत्तर नारी डेस्क
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के आने के साथ जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब रविवार को दूसरे दिन भी हो रही मूसलाधार बारिश ने सतपुली-संगलाकोटी-पोखडा मार्ग पर बिजोरापानी के समीप सड़कों पर पहाडों से आ रहे मलबे ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। जिस कारण यहां यातायात बाधित रहा।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि रविवार पूर्वाह्न 11 बजे बिजोरापानी के समीप मलबा आने से सतपुली-पोखड़ा मार्ग बंद हो गया है। कहा कि लगातार बारिश होने के कारण मलबा साफ करने में दिक्कतें आ रही हैं। मलबा अधिक होने के कारण मार्ग सोमवार तक खुलने की संभावना है। जेसीबी के जरिए मार्ग खोलने का प्रयास जारी है। मार्ग बंद होने से इस मार्ग से लगे ब्लाक मुख्यालय पोखड़ा, देवराडी देवी, मेलगांव, सकनोली, मनसनोली, स्यूंसी, बैजरो, बीरोंखाल आदि गांवों व बाजारों का सड़क संपर्क कट गया है। ग्रामीणों को पाटीसैंण, चौबट्टाखाल-पोखड़ा होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान सिलेथ राजपाल रावत ने प्रशासन से जनहित में मार्ग जल्द से जल्द खोलने की मांग उठाई।
बताते चलें पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कई सडकें बंद है। तो वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हर्षिल, चौखंभा, धनोल्टी, नागटिब्बा, मसूरी, नैनीताल, मुनस्यारी समेत तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है।
यह भी पढ़ें - खाने की तलाश में आटा चक्की पर आ धमका भालू, दुकान मालिक ने ऐसे दिखाई समझदारी