Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : नाराज ग्रामीणों ने विधायक का किया जमकर विरोध

उत्तर नारी डेस्क 


पौड़ी गढ़वाल के बीजेपी विधायक मुकेश कोली को अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ गया। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विधायक पर बड़े-बड़े वादे कर वे जिम्मेदारी ना उठाने, गांव में मूलभूत सुविधाएं मुहैया ना करवाने और विधायक बनने के बाद गुरुवार को पहली बार गांव पहुंचने का आरोप लगाते हुए विरोध कर "गो बैक" के नारे लगाए। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब विधायक कोली को जनता की नाराजगी और लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा हो।

दरअसल, गुरुवार को पौड़ी विधायक मुकेश कोली ग्राम सभा केवर्स के पालीगांव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी इस दौरान केवर्स गांव के युवा मंगल दल के सदस्यों ने विधायक जी की गाड़ी को बीच सड़क में रोककर जमकर विरोध किया और गो बैक के नारे लगाए। युवा मंगल दल के सदस्यों का कहना है कि केवर्स गांव में सड़क, पेयजल, खेल मैदान सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव हुआ है। विधायक बनने के बाद पौड़ी विधायक अब जाकर पहली बार गांव आए हैं। उनके गांव के लिए विकास के क्षेत्र में कुछ नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के विकास लखेड़ा को बनाया गया असम राइफल्स का इंस्पेक्टर जनरल 

Comments