Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव में इस क्षेत्र के लोग हेलीकॉप्टर से जाएंगे वोट डालने

उत्तर नारी डेस्क

पिथौरागढ़ : उत्तराखण्ड में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से कर रही हैं। जहां एक और सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोजन की तैयारियों ने भी जोर पकड़ लिया है। अब इसी क्रम में 14 फरवरी को होने वाले मतदान में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भारत-चीन सीमा पर बन रही सड़क निर्माण के काम में लगे मजदूर वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर से लाए जाएंगे। 

आपको बता दें भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को मतदान के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये निचले इलाकों में लाया जाएगा। भारी बर्फबारी के कारण बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि इस समय सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर मिलम-लास्पा में बड़ी संख्या में श्रमिक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में जुटे हैं। मुनस्यारी से करीब 54 किमी दूर लास्पा में छह फीट से अधिक हिमपात हुआ है। जिस कारण संपर्क मार्ग बंद हैं और सैकड़ों मजदूर इन इलाकों में फंसे हुए हैं। ऐसे में वोटिंग के लिए जाना मजदूरों के लिए नामुमकिन है इसी वजह से प्रशासन ने उनके लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया है। मतदान की तारीख तक भी बर्फ से ढके पैदल मार्गों के खुलने के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में ये मजदूर 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन वोट देने से कहीं वंचित न रह जाएं। इसलिए स्थानीय मजदूरों को वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए निचले इलाकों में लाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - रोजगार : उत्तराखण्ड में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, कब से शुरू होगा आवेदन, जानें 

पिथौरागढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में फंसे मजदूर मतदान में प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए बीआरओ के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही मजदूरों को मतदान के लिए छुट्टी देने और उच्च हिमालयी क्षेत्रों से निकालने के लिए जरूरी इंतजाम किये जायेंगे। ताकि लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। बीआरओ के डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर के सिल्वा ने बताया कि हमने मतदान के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। अब तक हमारे रिकॉर्ड के अनुसार 100 ऐसे लोग हैं, जिन्हें यह सुविधा दी जाएगी। यदि वहां अधिक लोग हैं तो उन्हें भी यह सुविधा दी जाएगी। फिलहाल अभी बीआरओ ने ऐसे 100 मजदूरों को चिन्हित किया है, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये निचले इलाकों में लाया जाएगा। ताकि ये मजदूर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग कर सकें। 

Comments