उत्तर नारी डेस्क
प्रकरण नाबालिक से संबंधित एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व चौकी प्रभारी नंदप्रयाग के नेतृत्व में दो टीमें थाना स्तर पर गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक चमोली द्वारा गठित टीमों के साथ कई बार फरार अभियुक्त के घर व उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। अभियुक्त की धरपकड़ हेतु सर्विलांस व मुखबिर से पूछताछ के आधार पर संज्ञान में आया कि अभियुक्त वर्तमान में ग्राम सभा धारकुमाला जंगल में स्थित छानियों में छिपकर रह रहा है जो मुख्य मार्ग से करीब 10 किलोमीटर पैदल है। जिसके पश्चात गठित पुलिस टीमों द्वारा 10 किलोमीटर पैदल जाकर मुखबिर और सर्विलास की सहायता लेते हुए अभियुक्त वीरेंद्र लाल को आज दिनांक 19/01/2022 को ग्राम सभा धारकुमाल स्थित विनायक नामक स्थान से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर विवेचक द्वारा मुकदमे में धारा 376(3) आईपीसी की वृद्धि की गई एवं धारा 376(3)/506 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम में संबंधित माननीय न्यायालय में अभियुक्त को पेश कर अभी0 का न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
(1) वीरेंद्र लाल पुत्र विजय लाल निवासी गोलीम थाना चमोली उम्र 30 वर्ष।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 06 बोतल 48 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त किया गिरफ्तार