Uttarnari header

चोरी की योजना बना रहे 4 व्यक्तियों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

उत्तर नारी डेस्क  
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार वर्तमान में चल रहे कोविड कर्फ्यू के दौरान रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन चेकिंग हेतु आदेशित किया गया था। जिस बाबत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्र अधिकारी नगर रुद्रपुर के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वह वाहनों की तलाशी अभियान के तहत 26.1. 2022 को रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार को प्रभारी निरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था कि एक आम जगह विशेषकर खड़े वाहनों की देखरेख की जाए जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो पाए जिस बाबत कोतवाली पुलिस द्वारा ओवरब्रिज रुद्रपुर के नीचे पिकअप संख्या यूके 04 F 0337 में कुछ व्यक्तियों की आवाज सुनाई दे रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के पास जाकर सुना तो गाड़ी के पीछे बैठे व्यक्तियों द्वारा चोरी की योजना बनाई जा रही थी और आपस में बात कर रहे थे कि आज हम बाजार में किसी सुनार की दुकान को काटेंगे तब पुलिस टीम को यकीन हो गया कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं तभी पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को गिरते हुए गाड़ी में सवार चार व्यक्ति को पकड़ लिया

बता दें कि जामा तलाशी में मोहम्मद रिहान के कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस वह शफीक के कब्जे से एक अदद रामपुरी चाकू व उस्मान के कब्जे से एक अदद रामपुरी चाकू बरामद हुए वह पिक अप में रखे दो सिलेंडर इंडेन गैस, दो ऑक्सीजन गैस, 20 मीटर मय रेगुलेटर नोजल बरामद हुए जिससे यह स्पष्ट है कि अभियुक्त गणों द्वारा चोरी की योजना बनाने उपरांत घटनाएं की जाने संभव थी और यदि पुलिस टीम गिरफ्तार नहीं करती तो शहर में कोई बड़ी आपराधिक घटना कार्य की जा सकती थी जिन्हें उनके जुर्म से अवगत कराएं हेतु समय 1:50 में ओवर ब्रिज के नीचे रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया बाद वापसी अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में मुकदमा FIR नंबर 49/ 2022 धारा 398/401 आईपीसी व 3/4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।

अभियुक्त गण नाम पता
1- मो० रेहान S/O मेहन्दी हसन R O तुफैल बाग कटोराताल चौकी के पास धाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर मूल रसूलपुर बार्ड 18 थाना स्वार जिला रामपुर उ०प्र० उम्र 35 वर्ष।
2. शफिक SO अहमद पहलवान R/O नई बस्ती वार्ड नं0 13 थाना स्वार । रामपुर उ0 प्र0 उम्र 30 वर्ष।
3- उसमान S/O सब्बन R O रसूलपुर वार्ड न0 18 थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष।
4 आसिफ S/O सलीम R O रसूलपुर वार्ड नं0 18 थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र उम्र 29 वर्ष।

अभिगणों के कब्जे से बरामदा सम्पत्ति
1-दो एल0पी0जी) सिलिण्डर INDANE
2- दो आक्सीजन सिलेण्डर वरंग काला जिस पर HARUN 431
3-नोजल बटन पीली धातु हैण्डल प्लास्टिक काले रंग
4- रबर पाईप लाल रंग लगभग 20 मीटर मय रेगुलेटर।
5-महिन्द्रा पीकअप नम्बर UK-04-F 0337
6-अभि० मो० रेहान के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस
7-अभि0 शफिक के कब्जे से एक अदद चाकू (रामपुरी)
8-अभि0 उस्मान के कब्जे से एक अदद चाकू (रामपुरी)

Comments